Live 7 Bharat
जनता की आवाज

संपत्ति के विवाद में पुत्र ने साले के साथ मिलकर मां की हत्या की

- Sponsored -

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर में संपत्ति के विवाद में एक कलियुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर रविवार को देर रात मां की निर्मम हत्या कर दी और शव को मंदिर के निकट फेंक दिया।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि खुर्जा के हनुमान टीला मुहल्ले के निवासी योगेश का खुर्जा स्थित बजाता मार्केट में कपड़े का शो रुम है। वह अपने माता पिता का इकलौता पुत्र है।
कुमार ने बताया कि योगेश का सम्पत्ति को लेकर अपनी वृद्ध माता अरुणा से विवाद चल रहा था। इस बात पर आए दिन घर में झगड़ा भी होता रहता था। रविवार को रात में मां से झगड़ा होने पर योगेश ने अपने साले को साथ लेकर किसी वज़नदार वस्तु से 75 वर्षीय मां का मुंह कुचल कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को बिस्तर में बांध कर घर से कुछ दूर चौरासी घंटा माता मंदिर के समीप फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: