Live 7 Bharat
जनता की आवाज

मोदी की मौजूदगी में धनखड़ ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दायर किया

- Sponsored -

नयी दिल्ली :राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उप राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अनेक वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्रियों तथा घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दायर किया।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे श्री धनखड़ बारह बजे के करीब संसद भवन पहुंचे और लोकसभा महासचिव के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दायर किया। इस मौके पर उनके साथ प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ ंिसह , केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, अन्ना द्रमुक के एम थंबी दुरई, अपना दल की अनुप्रिया पटेल , रिपब्लिकन पार्टी के रामदास अठावले तथा अन्य नेता भी मौजूद थे।
इससे पहले करीब साढे ग्यारह बजे श्री मोदी ,श्री शाह , श्री ंिसह और राजग के मंत्री एवं सभी सांसद संसद के पुस्तकालय भवन में एकत्र हुए और नामांकन पत्र से संबंंधित जरूरती औपचारिकताएं पूरी की। इसके बाद सभी वहां से पैदल चलते हुए लोकसभा महासचिव के कार्यालय तक गये।
श्री धनखड़ ने रविवार को ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया था।
उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष ने मारग्रेट अल्वा को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके कल नामांकन पत्र दायर करने की संभावना है।
उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दायर करने का मंगलवार को अंतिम दिन है। चुनाव छह अगस्त को होगा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: