Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

अपने पूर्वज के नाम पर लगायें वृक्ष ताकि देखभाल हो सके : प्राचार्य

- Sponsored -

रांची : एलमुनाई एसोसिएसन मारवाड़ी कॉलेज व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण सह पर्यावरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एन एसएस यूनिट व सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम कि शुरुआत वृक्षारोपण करके हुई और उसके बाद शिक्षकों ,कर्मचारियों ,एलुमनाई, ,छात्रों तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ ,पर्यावरण प्रेमियों के बीच सैकड़ों पौधों को वितरण किया गया। प्राचार्य डॉ जीपी वर्मा ने कहा, वृक्ष हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं। हमें वृक्षों को अपने अपने पूर्वज के नाम पर लगाने चाहिये ताकि उनकी देखभाल अच्छे से हो सके । इस मौके पर नगर निगम के सहायक आयुक्त ज्योति कुमार, डॉ बृंदावन, डॉ आरआर शर्मा,डॉ शुशील अंकन, डॉ सुभाष द्विवेदी ,एनएसएस प्रोग्राम आॅफिसर डॉ रीता कुमारी, अनुभव चक्रवर्ती , एलुमनाई अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, रागिनी कुमारी, समाज सेवी आशुतोष द्विवेदी,राजीव रंजन, शुभम मंत्री ,कफीलउद्दीन, सौरभ केशरी,लोकेश कुमार सिंह, प्रिंस, रीतेश, किशोर मौजूद थे। अमन ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में वृक्षों के रख रखाव के लिए शपथ ली गयी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.