- Sponsored -
पटना: बिहार की राजधानी पटना में चोरी की एक बड़ी वारदात ने पुलिस को परेशान कर दिया है। चोरी की यह वारदात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के घर में हुई है, जो फिलहाल दिल्ली गए हुए हैं। कांग्रेस नेता के बेटे माधव झा ने चोरी की वारदात होने की पुष्टि की है। यह घटना पटना के हवाई अड्डा थानाक्षेत्र में हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष फिलवक्त दिल्ली में हैं। वारदात के दौरान घर में उनकी पत्नी और बेटे मौजूद थे। बेटे ने बताया कि सुबह होने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। चोर खिड़की के रास्ते कमरे में दाखिल हुए और करीब दो लाख रुपए नगद के अलावा दूसरे कीमती सामान ले गए हैं। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है। आपको बता दें कि एक दिन पहले यानी गुरुवार की सुबह कंकड़बाग इलाके में बीएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर का मोबाइल छीनकर अपराधी भाग गए थे।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे के मुताबिक जिस कमरे में उनके पिता रहते थे, उसी कमरे में चोरी हुई है। उनके मुताबिक रात 12 बजे के बाद और सुबह 4 बजे से पहले इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस घर में रहने वालों के साथ ही आसपास के लोगों से भी घटना की बाबत जानकारी लेने में जुटी है।
- Sponsored -
Comments are closed.