- Sponsored -
मॉस्को, 25 फरवरी (वार्ता) यूक्रेन पर रूस के हमले से कुछ घंटे पहले रूस की दो-दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कश्मीर के मुद्दे पर बात की।
श्री खान ने श्री पुतिन से बातचीत में कहा कि इस मुद्दे को कूटनीति और बातचीत के माध्यम से सुलझाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी।
दक्षिण एशियाई मामलों पर चर्चा करते हुए श्री खान ने कश्मीर के मुद्दे को उठाया और इसके शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया। मौजूदा यूक्रेन संकट के बारे में उन्होंने कहा कि विवाद को बातचीत और कूटनीति के जरिए सुलझाया जाना चाहिए।
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “ प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि संघर्ष किसी के हित में नहीं है और इससे विकासशील देशों को हमेशा से आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान बातचीत और कूटनीति के जरिये ही समस्या को सुलझाने में यकीन रखता है।”
श्री पुतिन और खान ने द्विपक्षीय और अन्य क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात की।
रूसी सरकार की ओर से जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के मुख्य पहलुओं पर चर्चा की और दक्षिण एशिया के विकास सहित वर्तमान क्षेत्रीय विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
इस दौरान श्री खान ने क्रेमलिन की दीवार के पास अज्ञात सैनिक के मकबरे पर फूल भी चढ़ाए।
- Sponsored -
Comments are closed.