Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सुवासरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, विनय जांगिड़ बोले- कपड़े का थैला जेब में रखें

सुवासरा विधानसभा के कैलाशपुर मंडल में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

- Sponsored -

VINAY 3

स्वामी विवेकानंद जी की 160वीं जन्म जयंती और आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सुवासरा विधानसभा के कैलाशपुर मंडल में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला कैलाशपुर और बेटी खेड़ी टीम के बीच हुआ जिसमें कैलाशपुर की टीम विजेता रही

VINAY 5

- Sponsored -

देश में सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन तो लगा दिया मगर अब भी कहीं न कहीं इसका इस्तेमाल जारी है। इसपर जागरुकता के लिए आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता विनय जांगिड़ शर्मा ने लोगों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग कम करने में हमारी आदत सबसे बड़ा रोड़ा है। ग्राहक दुकानदारों को कैरीबैग देने को कहते हैं। जबकि कैरीबैग बैन है, ऐसे में दुकानदार इसका इस्तेमाल बंद नहीं कर पा रहे।उदाहरण देते हुए विनय जांगिड़ शर्मा ने बताया कि जैसे भारी-भरकम मोबाइल फोन हम अपनी जेब में रखते हैं इसे रखना भूलते भी नहीं है। इसी तरह कपड़े का थैला जेब में रखने की आदत डालनी चाहिए। ये मोबाइल से वजन में हल्का है मगर पर्यावरण को प्लास्टिक से बचाने की दिशा में भारी चीज साबित होती है।

- Sponsored -

VINAY 4

 

मूलत: MP के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता विनय जांगिड़ शर्मा क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन और योजना प्राधिकरण (सीएएमपीए) के सदस्य के रूप में भी काम कर रहे हैं। शर्मा के अभियान हर घर तुलसी, क्रिकेट का महाकुंभ, कपड़े के थैले बांटने के अभियान देशभर में सराहे जा चुके हैं। गर्मियों के मौसम में आने वाले पर्यावरण के बदलाव को लेकर देशभर में जांगिड़ लोगो को जागरुक करने का काम कर रहे हैं।

VINAY 2

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: