- Sponsored -
सोनाहातू। प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।बीते रात तमाड़ वन क्षेत्र के सोनाहातू पूर्वी बारेंदा पुरान टोला में झुंड से बिछड़े एक बूढ़ी हाथनी ने खूब उत्पात मचाया है।
बारेंदा पुरान टोला अघनु पुरान के घर को ध्वस्त कर दिया है और घर में रखे अनाज को चट कर गए। साथ ही गोपाल पुरान के घर का दरवाजा और चारदीवारी को भी तोड़ दिया है। हाथियों की आतंक से ग्रामीण भय के साए में रतजगा करने को मजबूर हैं।मौत का खौफ ग्रामीणों के सर पर लगातार मंडरा रहा है।वही कई किसानों के फसलों को भी रौंद कर बर्बाद कर दिया है।
- Sponsored -
पीड़ितों ने वन विभाग और अंचल कार्यालय में घटना की सूचना देकर मुआवजा देने और हाथियों को भगाने की गुहार लगाई है। हाथी ने घर ध्वस्त करने की सूचना पीड़ितों ने पूर्व उप मुखिया निमाई चन्द्र राय, समाजसेवी लालजी पुरान, दिनेश पुरान, जगतपाल पुरान को दिया। सूचना मिलते ही पीड़ितों के घर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया और वन विभाग व अंचल कार्यालय में सूचना देकर पीड़ितों को मुआवजा जल्द से जल्द देने को कहा।
वन विभाग की टीम लगातर हाथी गस्ती दल बनाकर हाथी विचरण क्षेत्र में दौरा कर ग्रामीणों को सजग कर रहा है।दूसरी ओर हाथियों के निरंतर बढ़ रहे आतंक के बावजूद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अबतक हाथियों को भगाने में नाकाम रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
- Sponsored -
Comments are closed.