Live 7 Bharat
जनता की आवाज

भीषण आगजनी में किशोरी जिंदा जली, 8 घर स्वाहा; 10 लाख की संपत्ति राख

- Sponsored -

मुजफ्फरपुर : जिले मेंं भीषण अगलगी में 12 साल की एक बच्ची जिंदा जल कर मौत हो गई जबकि एक दूसरी लड़की झुलसकर घायल हो गई। अगलगी में पांच मावेशी जलकर मर गए। कुल 8 परिवारों के घर जलकर राख हो गए जिसमें 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति स्वाहा हो गई। घटना औराई थाना इलाके के भरथुआ गांव में शनिवा देर रात की है। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर नियंत्रण किया गया क्योंकि नदी पार गांव होने की वजह से न प्रशासन पहुंच पाई न फायर ब्रिगेड की टीम। बच्ची की मौत और बबार्दी के मंजर से गांव में मामत पसरा है। मृत बच्ची की पहचान ग्रामीण विमल साह की बेटी रुक्मणी कुमारी के रूप में हुई है। रविवार को गांव पहुंचकर पुलिस और प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है।ग्रामीण प्रभु गुप्ता ने बताया कि विमल साह के घर में सबसे पहले आग लगी। देर रात होने की वजह से सभी सोए हुए थे। तभी हवा तेज हो गई और आग विकराल धारण कर लिया जिसे संभालना असंभव हो गया। घर वाले सबकुछ अंदर छोड़कर भाग निकले और आशियाने को जलते हुए देखते रहे। लेकिन विमल साह की बेटी रुक्मणी नहीं निकल पाई।आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि बच्ची को निकालने का प्रयास विफल रहा और घर में सो रही बच्ची जिंदा जलकर राख हो गई।मृत बच्ची की मां शिला देवी ने बताया कि रात को घर में वह सो रही थी। अचानक आग लगी तो भागकर बाहर निकल। तभी याद आया कि उनकी बेटी रुक्मिणी घर के अंदर ही फंसी है। बच्ची को बचाने के लिए वह दौड़कर आंगन में गयी। लेकिन, आग इतनी तेज हो चुकी थी वह बच्ची के पास नहीं पहुंच पाई। उधर बेटी भी चीख-चीखकर बचाने की गुहार लगा रही थी। देखते-देखते उसके शरीर में आग लग गई। कोई उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।तेजी से फैलती आग ने आस पास के 8 घरों को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने औराई थाना और फायर ब्रगेड को घटना की सूचना दी। लेकिन बागमती नदी पार होने की वजह से दमकल गांव में नहीं पहुंच सका। रात में पुलिस भी नहीं पहुंची। देखते देखते सभी घर जलकर राख हो गए। इस बीच ग्रामीणों की भारी भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गई। लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।रविवार को औराई थाना पुलिस के साथ औराई सीओ भरथुआ पहुंचे। पहुंचने में देरी को लेकर उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पीड़ित परिवारों के सामने भोजन, वस्त्र और आवास की समस्या खड़ी हो गई है। सीओ ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जल्द ही पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाया जाएगा। औराई पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: