Live 7 Bharat
जनता की आवाज

समस्तीपुर मे एक ही परिवार के चार लोगों की तालाब मे डूबने से मौत

- Sponsored -

समस्तीपुर: जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की तालाब में डूबकर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के बेलसंडी गांव निवासी चम्पा देवी का 10 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार शुक्रवार की देर शाम शौच करने गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब मे डूब गया। उसे डूबते देख बचाने गई मां चम्पा देवी, बहन आंचल कुमारी एवं काजल कुमारी भी तालाब के गहरे पानी मे डूब गई, जिसमें सभी की डूबकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शवों की बरामदगी के लिए खोजबीन शुरू की। गोताखोरों की मदद से आज चारों शवों को बरामद कर लिया गया है।पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: