- Sponsored -
जमशेदपुर: जिले के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में दो बंद क्वार्टरों में रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य पकड़े गए हैं। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। गिरोह का सरगना राकेश बाग है जो सिदगोड़ा भुइयांडीह ग्वाला बस्ती के साहू लाइन का निवासी है। राकेश बाग ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गिरोह में शामिल दो किशोर बंद क्वार्टर के रोशनदान से घुसते थे। फिर चोरी को अंजाम देते थे। उसी रास्ते से निकल जाते थे। वह घर के आस-पास खड़े होकर निगरानी करता था।
- Sponsored -
उसने बताया कि घटना में शामिल किशोरों को वह कुछ रुपये भुगतान करता था। चोरी के सामान को वह औने-पौने दामों में बेच देता था। सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि सिदगोड़ा थाना क्षेत्र क्रॉस रोड नंबर 21 के निवासी रितेश रंजन झा की घर में 14 अगस्त को चोरी की घटना हुई थी। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने इस घर में चोरी को अंजाम दिया था। रितेश रंजन झा बिहार के मुजफ्फरपुर गए थे। पड़ोसियों से चोरी की सूचना गृह मालिक को मिली थी।।
वहीं सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर 15 स्थित टाटा स्टील के क्वार्टर नंबर पांच निवासी रजनी सिंह के घर से जेवर और गहना चुरा ले गए थे। मामले में सिदगोड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। 24 अगस्त को चोरी की घटना हुई थी। मुख्य आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। राकेश बाग कचरा चुनने वाला बनकर क्वार्टर इलाके में घूमता था जिस घर को बंद देखता था। उस घर को शाम में जाकर देख लेता था कि घर बंद है या खुले। घर बंद मिलने पर उसी रात चोरी को अंजाम दिलवाता था।
- Sponsored -
Comments are closed.