Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

पिपरवार में जंगली हाथियों ने एक को कुचल कर मार डाला

- Sponsored -

पिपरवार : रांची जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा टांड में जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति की कुचल कर जान ले ली। मिली जानकारी के अनुसार बमने गांव निवासी पान महतो आज सुबह बचरा टांड के खेत मे लगे धान को देखने गया हुआ था।

- Sponsored -

इसी क्रम में जंगल में हाथियों के झुंड की चपेट में आ गया। इस दौरान हाथियों ने कुचल कर उसे मार डाला। ज्ञात हो कि तीन दिनों से हाथियों के झुंड ने केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू में तबाही मचा रखा है।रात्रि में वन विभाग व ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकाल कर उन्‍हें अपने क्षेत्र से बाहर निकाल कर छोड़ दिया। इसके बाद हाथी बचरा टांड के जंगल पहुंच गए और एक व्यक्ति को कुचल डाला।

मौके पर ग्रामीणों के साथ पिपरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा पहुंचे और वन कर्मियों से बात की। घटना स्थल पर पिपरवार पुलिस पहुंच गई है। ग्रामीण वन अधिकारी को बुलाने पर अड़े हैं। उनका कहना है कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिल जाता, तब तक शव को उठाने नहीं देंगे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.