- Sponsored -
- वाईट शिवचरण मालतो, पहाड़िया नेता
राम प्रसाद सिन्हा
- Sponsored -
पाकुड।हिल एसेम्बली पहाड़िया महासभा के बैनर तले हजारों पहाड़िया ग्रामीण रुबिका पहाड़िया के हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे।रुबिका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।
सड़क जाम में शामिल रुबिका हत्या मामले में शामिल फरार हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार करने ,सभी दोषियों को शीघ्र फांसी की सजा देने कीमांग कर रहे हैं।सड़क जाम की वजहः से पाकूड दुमका गोड्डा सड़क पर आवागमन प्रभावित हुआ है।
- Sponsored -
सड़क जाम का नेतृत्वकर रहे महासभा के शिवचरण मालतो ने कहा कि रुबिका की जघन्य हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी मामले में साहिबगंज पुलिस का रवैया धुलमुलहै।उन्होंने कहा कि फरार हत्यारोपी की शीघ्र गिरफ्तारी नही होने पर आंदोलन आगे तेज किया जाएगा
- Sponsored -
Comments are closed.