Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

भूमि विवाद में स्वास्थ्यकर्मी की पीट-पीट कर हत्या

- Sponsored -

छपरा : जिले के परसा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक स्वास्थ्यकर्मी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है। पुलिस सूत्रों से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, परसा थाना क्षेत्र के माडर दिघरा गांव निवासी रामपुकार राय का भूमि सम्बंधित विवाद पूर्व से ही अपने पड़ोसी से चल रहा था। रामपुकार राय के घर के समीप उनकी भूमि पर सोमवार देर शाम को पड़ासी द्वारा ओर जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा था। रामपुकार ने अपने पुत्र लाल बिहारी राय तथा अन्य पुत्र नागेंद्र राय, विजेंद्र राय के साथ उक्त स्थान पर जाकर निर्माण कार्य रुकवाने की कोशिश की।

- Sponsored -

सूत्रों ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने सभी की पिटाई करने के बाद धारदार हथियार से उपरोक्त सभी लोगों पर हमला कर दिया गया। हमले में रामपुकार समेत अन्य लोग घायल हो गए। घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने लाल बिहारी राय की स्थिति गम्भीर देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की देर रात को लाल बिहारी राय की मौत हो गई है। शव का आज पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.