Live 7 Bharat
जनता की आवाज

झांसी में मजनू की चप्पलों से पिटाई, 12वीं की छात्रा को स्कूल जाते छेड़ रहा था, वीडियो हुआ वायरल

- Sponsored -

IMG 20220723 WA0553

- Sponsored -

झांसी :जिले में मजनू की चप्पलों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। मजनू युवक 12वीं की छात्रा को स्कूल जाते समय छेड़ रहा था। पीड़िता के विरोध करने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची मां ने मजनू को तमाचा मारा और फिर चप्पल से पीटा। लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नगरा की रहने वाली लड़की खातीबाबा के एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। पड़ोस में रहने वाला वरुण उसे काफी समय से परेशान कर रहा है। वह अलग-अलग नंबर से उसे कॉल करता है और वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजकर डिलीट कर देता है। स्कूल जाते समय रोजाना पीछा करता है। दोस्ती न करने पर छात्रा व उसके परिवार को धमकी देता है। वह फिर से छात्रा का पीछा करते हुए स्कूल के अंदर तक पहुंच गया। विरोध करने पर लोगाें ने उसे को पकड़ लिया। सूचना पर लड़की की मां पहुंच गई और मजनू की चप्पलों से पिटाई कर दी। लोगों ने भी मजनू की जमकर धुनाई की।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: