- Sponsored -
जौनपुर: जौनपुर जिले में पंवारा थाना क्षेत्र के बिजाधरमऊ गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की और मौत के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
घटना से तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है। पुलिस के अनुसार जिले में पवारां थाना क्षेत्र के आशापुरा फत्तूसराय निवासी अरविंद पाल (22) पुत्र रामकुमार पाल का विजाधरमऊ गांव में एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गुरुवार रात वह रोज की तरह खाना खाकर सोने गया। परिजनों के मुताबिक, रात करीब 10 बजे किसी का उसके मोबाइल पर फोन आया तो वह घर से निकल गया लेकिन वापस नहीं लौटा। सुबह उसका शव मिलने की खबर आई।
- Sponsored -
आरोप लगाया कि वह गांव में ही अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। जहां लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पेड़ से बांधकर जमकर पीटा गया। पिटाई से उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष पवांरा रामसरीख गौतम का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। जिसमें युवक की हत्या हुई है।
- Sponsored -
Comments are closed.