- Sponsored -
राजधानी लखनऊ के जानकारीपुरम के कोटवा गांव में रविवार रात एक युवक ने आपसी विवाद के बाद ईंट से पत्नी का सिर कूंचकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर वह भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
- Sponsored -
सीतापुर के कमलापुर निवासी अंकिता अवस्थी (32) सात दिन पहले अपने भाई के साथ कोटवा गांव में किराए पर रहने आई थीं। उसका एक छह साल का बेटा है। अंकिता का अपने पति सोनू अवस्थी से विवाद चल रहा था इसलिए वह उनसे अलग रहती थी 10 दिनों से अंकिता अवस्थी अपने भाई के घर जानकी पुरम थाने क्षेत्र के कोटवा गांव में रह रही थी कई बार पहले भी मारपीट हो चुकी बीती रात को सोनू अवस्थी मकान के बगल पेड़ पर चढ़कर छत पर सो रही अपनी पत्नी अंकिता अवस्थी को ईट से कुच कर हत्या कर फरार हो गया घटना की सूचना के बाद पहुंची जानकी पुरम पुलिस ने घायल अंकिता को ट्रामा सेंटर भेजा जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई जानकीपुरम पुलिस ने टीम गठित कर कातिल सोनू अवस्थी को गिरफ्तार करने के लिए धड़ पकड़ की जारी
- Sponsored -
Comments are closed.