Live 7 Bharat
जनता की आवाज

ग्रिल गेट मिस्त्रियों के कारनामे के सामने बड़े बड़े बुद्धिमान इंजीनियर फेल 

- Sponsored -

लोहे के पाईप में अंदर मिट्टी डाल   वजन बढ़ा किया जा रहा है गोरखधंधा 

मिट्टी युक्त पाईप के कारनामे इंजीनियर का नाम राजकुमार मिस्त्री है 

- Sponsored -

आठ वर्ष पूर्व  सन्तोष महतो ने लगाई थी रेलिंग ,नव निर्माण में पाइप काटने के बाद खुला पोल 

सिमरिया :  प्रखण्ड के डाड़ी बड़की बागी गाँव में एक अजीबो गरीब रेलिंग मिस्त्री का कारनामे देखने को मिला है। रेलिंग पाईप में मिट्टी डाल वजन बढ़ा भुक्तभोगी सन्तोष महतो से  किया गया अवैध रूपये की वसूली। आश्चर्य होगा की डाड़ी गाँव निवासी राजकुमार विश्वकर्मा स्टील पाइप हो या लोहे का पाइप या खिड़की का दरवाजा सभी का कार्य बड़ा आसानी से कर  लेता है। किंतु अपने काम में वजन बढ़ा ग्राहकों से गोरखधंधा करने का सच्चाई सामने आया है। यहां मामला का पोल तब खुला जब डाड़ी  बड़की बागी गाँव निवासी सन्तोष महतो ने अपने छत पर लगाई गई रेलिंग को राज मिस्त्री के कहे अनुसार उक्त जगह पर पिलर देने की बात कही गयी। राजमिस्त्री ने आठ वर्ष पूर्व  लगे रेलिंग को काटने लगा तो पाइप से  मिट्टी गिरने लगा। मिस्त्री व भुक्तभोगी ने यह देख आश्चर्य चकित हो गया।  और सभी पाइप को काट कर जांच करने लगा। जांच के दौरान सभी पाइपों से मिट्टी भरा मिला। आनन फानन में  राजकुमार मिस्त्री को बुलाया और अंत में  राजकुमार विश्वकर्मा ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए  पुनः स्टील का पाईप रेलिंग लगाने का वायदा किया। बता दें कि उक्त राजकुमार विश्वकर्मा द्वारा क्षेत्र में  करीब हजारों घरों में लोहे हो या स्टील का पाईप या गेट हो या रेलिंग का निर्माण कर लगा चुका है। जरूरत मन्द लोग वजन  करा कर चाहे लोहे हो या स्टील का कीमत दे देते है। किंतु अब बड़ा सवाल है कि क्या राजकुमार मिस्त्री द्वारा बनाये गए। सभी लोहे हो या स्टील के पाइपों में मिट्टी डाल वजन बढ़ा ग्राहकों से  अवैध रूप से रूपये की ठगी किया है।  वैसे में क्षेत्र में ऐसे काबिल व ठगने में माहिर इंजीनियर द्वारा बनाये गए  घर का गेट व रेलिंग में मिट्टी डाला गया  होगा और वजन बढ़ा गलत तरीके से अवैध रूप से ग्राहकों से रूपये की वसूली किया गया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: