Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

गुमला के बिशुनपुर में 27 गाड़ियों को जलाकर किया खाक, इलाके में दहशत

- Sponsored -

गुमला : जिले के बिशुनपुर के कुजाम माईंस में बीती रात नक्सलियों द्वारा वाहनों में आग लगाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना स्थल पर पर्चा छो़ड़कर माओवादी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी भी ले ली है। पर्चा में कहा है कि बड़े पैमाने पर बाक्साइट का अवैध तरीके से उत्खनन कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बुनियादी सुविधाएं क्षेत्र में शून्य है। शोषण किया जा रहा है।

पार्टी का अगले आदेश तक उत्खनन कार्य बंद रहेगा। बाक्साइट खनन क्षेत्र में स्थापित पुलिस पिकेट को बंद करने, रैयतों को प्रति एकड़ दस लाख , मुआवजा और नौकरी और बुनियादी सुविधा बहाल करने का गांरटी, उत्तखनन की गई जमीन को समतलीकरण करने, पौधा लगाने आदि का उल्लेख किया गया है।

शुक्रवार की रात्र 20-25 की संख्या में काला वर्दी पहने हथियारबंद नक्सली घटना स्थल पहुंचे। मौजूद लगभग 40 कर्मियों को कब्जे में लिया। मोबाइल छिनकर एक थैले में डाला।इसके बाद तीन ड्राम से डीजल निकाला गया और मौजूद वाहनों में छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद पोस्टर चिपकाकर चलते बने।

इस दौरान कर्मियों द्वारा वाहनों में लगी आग को बुझा़ने का प्रयास किया जाने लगा। इसे देखकर नक्सली आए और कुछ कर्मियों की पिटाई भी कर दी। कुल 27 वाहन जलकर खाक हो गए।

- Sponsored -

- Sponsored -

घटना के बाद बाक्साइट ढुलाई का काम पूर्ण रुप से बंद हो गया। बाक्साइट लाने के लिए गए ट्रक चालकों को वापस लौटा दिया गया।

17 अगस्त 2009 को इसी माइंस में भाकपा माओवादी द्वारा इसी तरह की घटना को अंजाम देकर दो दर्जन वाहन को आग के हवाले कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद पर्चा चिपकाघर घटना की जिम्मेदारी भी ली थी।

जानकारी यह भी मिल रही है कि आदित्य बिरला ग्रुप की हिंडाल्को कंपनी रेजिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग कांट्रेक्टर एनकेसीपीएल कंपनी का वाहन जलाया गया है। इसमें दो ड्रिल मशीन, दो जेसीबी वाहन, चार हाईवा, छह एक्सरावेटर मशीन समेत अन्य वाहनों में आग लगी है।

महत्वपूर्ण बात यह भी है कि घटनास्थल को जाम के पुलिस विकेट से महज कुछ दूर के क्षेत्र में घटना हुई है। बावजूद नक्सलियों ने जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया है, उसके बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना के बाद जिन वाहनों को जलाया गया है उसके सभी चालक मौके से खौफ की वजह से फरार हो गए हैं। यही नहीं जिन वाहनों को जलाया गया है, उनके टायर के जलने और फटने की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.