Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बिहार में शख्स को बाइक सहित जिंदा जलाया, मिनट में खाक हुई बाइक

बिहार में भागलपुर के रास्ते में जा रहे एक शख्स को कुछ अपराधियों ने बाइक सहित जिंदा जलाया

- Sponsored -

बिहार के भागलपुर में दिल दहला डेन वाली घटना सामने आयी है यहां कुछ अपराधियों ने युवक को बाइके सहित जिन्दा जला दिया,जानकारी के अनुसार व्यक्ति यह घटना उस वक्त हुई जब वह अपने गर जा रहा था।

 

1679812797296ssyghfugsafuh

 

- Sponsored -

घटना में मोटरसाइकिल तो जलकर खाक हो गई लकिन पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है, मामला भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर बाईपास का है। घायल व्यक्ति की पहचान सजौर थाना अंतर्गत दरियापुर का रहने वाला सुरेश यादव का पुत्र नकुल यादव के रूप में हुई है। नकुल यादव जो कोलकाता में रहकर ट्रक ड्राइविंग का काम किया करता था वो अपने घर दरियापुर पहुंचा था और वो बीती रात 25 मार्च शनिवार को फूफेरे भाई मंटू यादव की बड़ी मां के श्राद्ध कर्म में भोज खाने गोराडीह कदवा मोहनपुर गया था। भोज खाकर वहां से 10:00 बजे रात में मोटरसाइकिल से अकेले अपने घर के लिए निकला वही रास्ते में कुछ अपराधियों ने मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर बाईपास के पास उसकी बाइक को रोककर उसमें आग लगा दी और उसे जिंदा जला दिया।

जलने से युवक की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज बरारी में चल रहा है। नकुल यादव शादीशुदा है और उनके चार बच्चे हैं नकुल की पत्नी रितु देवी और उनके चारों बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है. जिस मोटरसाइकिल से वो आ रहा था वो अपाचे बाइक थी और उसका नंबर बीआर – 51,F 8883 था जो पूरी तरह जलकर राख हो गई है. वही नकुल के छोटे भाई विनय कुमार यादव और अजीत कुमार यादव ने बताया कि हम लोगों को मधुसुदनपुर थाना से 10:32 बजे शनिवार की रात में एक कॉल आया और बोला गया कि आपके भाई का एक्सीडेंट हो गया है और उसे हम लोगों ने मायागंज अस्पताल पहुंचा दिया है. जब मैं मायागंज अस्पताल जाकर देखा तो मेरे भाई की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है पूरा शरीर जला हुआ है और वही मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: