Live 7 Bharat
जनता की आवाज

भीलवाड़ा में श्रद्धालुओं की बस नदी में उतरी, यात्री सुरक्षित

- Sponsored -

भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया थाना अंतर्गत तिलस्वां महादेव में कोटा के जातरुओं से भरी बस के मंगलवार देर रात ऐरू नदी में गिर जाने से उसका अगला हिस्सा पानी में डूब गया। हालांकि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बस के नदी में उतर जाने का पता चलते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए लोगो को बस से बाहर निकाल लिया।क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। बस में 60 से ज्यादा लोग सवार थे जो कोटा से रामदेवरा जाने के लिए निकले थे।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात तिलस्वां महादेव में मंदिर के सामने बस अनियंत्रित होकर ऐरू नदी में उतार गई। चालक बस को संभाले पाता तब तक बस नदी के घाट की दो तीन सीढ़ियां नीचे उतर गई और बस का अगला हिस्सा पानी मे डूब गया। यह देख बस मे सवार महिलाओं की चीख पुकार मच गई। महिलाओं की चीख सुन आसपास से लोग दौड़ कर वहां पहुचे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया कुछ ही देर में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसके बाद तीन क्रेनो की मदद से बस को नदी से बाहर निकाला गया। बस नदी में पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: