Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

2024 में जनता बताएगी कौन है श्रेय का असली हकदार: मुमताज खान

- Sponsored -

नीलांबर पीतांबरपुर /पलामू: इन दिनों पांकी मेदनीनगर मुख्य पथ को स्वीकृति दिलाने में अपना श्रेय लेने का होड़ जनप्रतिनिधियों के बीच लगा हुआ है। जबकि आज के युग में जनता को अब कोई खुद बताएं कि मैंने इस काम को कराया है, यह जनता को मूर्ख समझने के बराबर है। क्योंकि अब जनता भली-भांति सब कुछ जानती है। सड़क की स्वीकृति का श्रेय का असली हकदार कौन है उसे 2024 में पांकी विधानसभा क्षेत्र की जनता बता देगी। उक्त बातें पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रहे मुमताज अहमद खान ने कहीं। उन्होंने पांकी मेदनीनगर मुख्य पथ निर्माण को मिले स्वीकृति पर झारखंड मंत्री मंडल का आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर कीया। कहा कि झारखंड में काफी कम योजनाओं को स्वीकृति मिली, जिसमें पांकी मेदनीनगर मुख्य पथ को अहमियत दिया गया। इस योजना पर सभी जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया इससे पता चलता है कि यह योजना कितना जन उपयोगी है। परंतु प्रेस मीडिया एवं सोशल मीडिया से यह जानकारी मिल रही है कि सड़क के स्वीकृति पर एक जेएमएम के नेता श्रेय लेना चाहते हैं। दूसरी ओर पूर्व विधायक भी श्रेय लेने का अपना दावा पेश किए। वहीं वर्तमान विधायक भी श्री लेने के लिए विधानसभा से लेकर सांसद तक साक्ष्य प्रस्तुत कर रहे हैं। परंतु मेरा मानना है कि आज के समय में कोई जनता को यह बताएं यह मैंने काम किया है तो वह जनता को मूर्ख समझने के बराबर है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.