- Sponsored -
इस्लामाबाद : पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषणों के सीधा प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है।
श्री खान पर यह प्रतिबंध उस वक्तव्य के बाद लगा जिसमें उन्होंने कहा कि वह उन पुलिस अधिकारियों, नौकरशाहों और एक मजिस्ट्रेट के खिलाफ अपने चीफ आॅफ स्टाफ शाहबाज गिल को कथित तौर पर प्रताड़ति करने के आरोप में मामला दर्ज करायेंगे।
जियो न्यूज ने रविवार को पीईएमआरए के बयान का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया कि प्रभावी निगरानी और संपादकीय नियंत्रण के साथ अब केवल श्री खान के पहले से रिकॉर्ड किए गए भाषण ही प्रसारित किए जा सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक श्री खान के भाषणों के प्रसारण पर पीईएमआरए अध्यादेश 2002 की धारा 27 के तहत प्रतिबंध लगाया गया है। पीईएमआरए अधिसूचना में एफ9 पार्क, इस्लामाबाद में श्री खान के भाषण का उल्लेख है।
गौरतलब है कि शनिवार को पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) पार्टी प्रमुख श्री खान ने पुलिस, नौकरशाही, पाकिस्तान के चुनाव आयोग के खिलाफ कथित तौर पर उनकी कार्रवाई के लिए मामले दर्ज करने का संकल्प व्यक्त किया था।
- Sponsored -
Comments are closed.