- Sponsored -
मोमिम कांफ्रेंस के मंसूर अंसारी अध्यक्ष व मंजूर अंसारी बने सेक्रेटरी
- Sponsored -
संजय कुमार
भंडरा-लोहरदगा: भंडरा प्रखण्ड के उदरंगी में रविवार को जिला मोमिन कांफ्रेंस की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हाजी सिकन्दर अंसारी ने की। बैठक कर सर्वसम्मति से मोमिन कांफ्रेंस के भंडरा प्रखण्ड अध्यक्ष व महासचिव का चयन करते हुए भंडरा के मंसूर अंसारी को प्रखण्ड अध्यक्ष, आकाशी गाँव के मंजूर अंसारी को महासचिव, उदरंगी के मेराज अंसारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रखण्ड कमेटियों के गठन से समाज को लाभ होगा। वहीं नवनिर्वाचित पदाधिकारी समाज के विकास के लिए काम करते हुए समाज को आगे ले जाएंगे। जिला प्रधान महासचिव मुजम्मिल अंसारी ने कहा कि समाज के चतुर्दिक विकास के लिये हमें आने वाले भविष्य को सुनिश्चित करने की जरूरत है। क्योंकि शिक्षा ही किसी भी समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष हाजी सिकन्दर अंसारी, जिला प्रधान महासचिव मुज्जमिल अंसारी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष जहुर असारी, जिला महासचिव सवारत असारी, मेराज अंसारी, मोबारक अंसारी, शमीम अंसारी, मकदूम, तैयब, मोख्तार, खुर्शीद, नासिर आदि मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.