Live 7 Bharat
जनता की आवाज

Live7tv के खबर का असर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को 41 का नोटिस जारी

41 नोटिस के क्या है मायने

- Sponsored -

Screenshot 20230414 115445 FacebookRanchi: झारखंड बीजेपी ने 11 अप्रैल को सचिवाल घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में राज्यभर के बीजेपी कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम के नेतृत्व कर्ता प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश थे. सचिवल घेराव के दौरान भीड़ को काबू करने के लिए रांची पुलिस ने आंसू गैस, वाटर कैनन के अलावा लाठिया भी खूब भाजी थी. उसके बाद प्रशासन की ओर से कुल 41 लोगो के नाम से नामजद प्राथमिकी धुर्वा थाने में दर्ज कराई गई लेकिन सचीवाल घेराव कार्यक्रम के नेतृत्व कर्ता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का नाम एफआईआर से गजब होने की खबर Live7tv ने प्रमुखता से चलाया था. जिसके बाद रांची जिला प्रशासन हरकत में आई है और दीपक प्रकाश के नाम से 41 की नोटिस जारी कर 22 अप्रैल को धुर्वा थाने में 11 बजे हाजिर होने का निर्देश दिया है..  इसे भी देखे…आखिर सरकार का क्या है इंतजाम ? क्या दीपक प्रकाश पर प्रशासन मेहरबान! https://fb.watch/jTLbnSrrjZ/

41 नोटिस के क्या है मायने

- Sponsored -

41 का नोटिस किसी भी व्यक्ति को तब जारी किया जाता है, जब पुलिस या कोई भी जांच एजेंसी उसे अभियुक्त यानि आरोपी मानती है.

पूर्व में 41 लोगो पर दर्ज हो चुका है एफआईआर

- Sponsored -

इससे पहले मंगलवार देर रात कार्यपालक दंडाधिकारी उपेंद्र कुमार के बयान पर तीन पूर्व सीएम, 5 सांसद समेत 41 लोगों पर धुर्वा थाना में केस दर्ज किया गया है जिसका कांड संख्या 107/2023 है. इस मामले में अज्ञात हजारों कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपियों पर उपद्रव करने, दंगा भड़काने, सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, अपराध के लिए उकसाने और दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने से संबंधित धाराएं लगायी गयी हैं.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: