- Sponsored -
अंचलाधिकारी ने सरकारी ज़मीन मापी कैलेण्डर किया जारी, दर्जनों जगहों की लिस्ट तैयार
शाहिर रजा खान
कुडू-लोहरदगा: कुडू अंचल अंतर्गत सरकारी जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाए लोगों से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कुडू अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने मापी का कैलेंडर जारी किया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर अंचल अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए पूरे अंचल क्षेत्र से सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने हेतु एक फरवरी से अभियान चलाकर सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में अगामी 1 और 2 फरवरी को जिंगी में सड़क की मापी, 3 एवं 4 फरवरी कुडू कृषि फार्म, 7 एवं 8 फरवरी कुड़ू बाजार, कुडू मेन रोड,गली एवं रास्ते की मापी, 9 फरवरी लावागाई विद्यालय भूमि, 10 फरवरी सलगी बाजार भूमि और11 फरवरी बड़की चापी बाजार की मापी की जायेगी। अंचलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि सरकार के नाम से जितनी जमीन है सभी को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। जिन जमीन पर मकान या कोई और निर्माण किया गया है, अमीन से मापी कराई जायेगी। उसके बाद जो जमीन अतिक्रमण में होगी उसे मुक्त कराया जाएगा। गौर तलब है कि इससे पूर्व भी कुडू बाज़ार टांड, बस स्टैंड, जिमा, राजरोम, जोंजरो आदि स्थानों से प्रशासन ने सरकारी ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त किया था। अब इस आदेश से सरकारी भूमि पर कब्ज़ा जमाये लोगो में हड़कंप है।
- Sponsored -
Comments are closed.