Live 7 Bharat
जनता की आवाज

इलामी सिरसा टोला में अवैध कोयला का मिला भंडार, मुफसिल थाने की पुलिस ने मारा छापा

- Sponsored -

रामप्रसाद सिन्हा

पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के इलामी सिरसा टोला में भारी मात्रा में अवैध कोयला का भंडार पुलिस को मिला है। मुफसिल थाने की पुलिस ने मिली गुप्त सुचना पर इलामी सिरसा टोला के अताहर शेख नामक ग्रामीण की जमीन पर किये गये अवैध कोयला के भंडारण के मामले में छापेमारी की है। समाचार भेजे जाने तक मुफसिल थाने की पुलिस ने कुछ कोयला को जप्त कर ट्रैक्टर से थाना भी लाया है। बचे अवैध कोयला को जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। मुफसिल थाने की पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी से अवैध कोयला के कारोबार में शामिल माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

- Sponsored -

27 PKG 5

सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक जिस अताहर शेख के घर के निकट से अवैध कोयले के भंडारण मामले का उदभेदन हुआ है उस कोयला को पश्चिम बंगाल ले जाने की तैयारी की जा रही थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुफसिल थाने की पुलिस को यह सुचना मिली थी कि इलामी सिरसा टोला के अताहर शेख नामक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से सैकड़ो टन कोयला का भंडारण किया गया है। मिली इसी सुचना पर पुलिस पदाधिकारी सोहराब खान एवं सनातन मांझी सदलबल सिरसा टोला पहुंचे। पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी। छापेमारी के बाद ट्रैक्टर से कोयला थाना लाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक अताहर शेख पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिंक रोड पर हाइवा से जबरन उतारकर चोरी का कोयला की खरीददारी कर सिरसा टोला स्थित अपनी जमीन पर उसका भंडारण किया करता था। चोरी के कोयला को पटसन से छुपा कर रखा गया था ताकि किसी को इसकी भनक नही लगे। छापेमारी करने जब मुफसिल थाने की पुलिस सिरसा टोला पहुंची तो भारी मात्रा में भडांरण किये गये अवैध कोयला को देखकर उसके होश उड़ गये। पुलिस के पहुंचते ही आसपास के लोग भी पहुंचे। ग्रामीणो के मुताबिक प्रतिदिन चोरी को कोयला खरीदकर अताहर शेख नामक व्यक्ति उसका भंडारण करता था और शाम होने के बाद ट्रैक्टर के जरीये उसे निकटवर्ती पश्चिम बंगाल ले जाकर बेचने का काम किया करता था। छापेमारी के बाद मुफसिल थाने की पुलिस अवैध कोयला के कारोबार के इस मामले में शामिल अन्य माफियाओं की जानकारी हासिल करने में जुट गयी है। यहां उल्लेखनीय है कि हाल में ही पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने कोयला की चोरी पर रोक लगाये जाने को लेकर जिले के मालपहाड़ी ओपी, मुफसिल एवं नगर थाने के थानेदारो के साथ बैठक की थी। बैठक में मौजूद थानेदारों को अवैध कोयला के कारोबार पर रोक लगाने, कोयला चोरी में शामिल लोगो को चिन्हित करने और छापेमारी कर चोरी के कोयला को जप्त करते हुए इसमें शामिल लोगो के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। मुफसिल पुलिस द्वारा इलामी सिरसा टोला में शनिवार को अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ की गयी छापेमारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल में दिये गये निर्देश से जोड़कर देखा जा रहा है।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: