Live 7 Bharat
जनता की आवाज

रामलला की करना चाहते हैं सेवा तो अयोध्या के राममंदिर में पुजारी बनने का है सुनहरा मौका

 श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने पुजारी बनने के लिए निकाली वैकेंसी

- Sponsored -

दिल्ली डेस्क

अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर में यदि आप पुजारी बनने की इच्छा रखते हैं और इसके लिए पात्रता रखते हैं तो अपके लिए सुनहरा अवसर है .श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर में पुजारियों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है. जरूरी योग्यता रखने वाले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी अधिसूचना के मुताबिक फॉर्म भरने के बाद जिन लोगों का चयन होगा उन्हे एक परीक्षा देनी होगी. परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों  को 6 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद प्रक्षिशित अर्चकों में से योग्यता के आधार पर पुजारियों की नियुक्ति होगी. चयनित लोगों को प्रशिक्षण के दौरान 2000 रुपये की मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. इस दौरान उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी की जाएगी.

- Sponsored -

पुजारी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है. आवेदक की उम्र 20 से 30 साल के बीच होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदक की शिक्षा पारंपरिक गुरुकुल से होनी चाहिए और उन्हे श्रीरामानन्दीय दीक्षा से युक्त होना चाहिए. श्रीराम मंदिर में पुजारी पद के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के आधिकारिक वेबसाइट contact@srjbtkshetra.org पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

अयोध्या में इन दिनों श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. अगले साल की शुरुआत में मकर संक्रांति के बाद 22 जनवरी को रामलला मंदिर में पधारेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे. वो यज्ञ में मुख्य यजमान भी होंगे.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: