Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

मांगों पर तत्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन: सतीश सिन्हा

- Sponsored -

अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ ने प्रबंधन को सौंपा 19 सूत्री मांग-पत्र
भुरकुंडा: अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ क्षेत्रीय कमेटी ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विभिन्न मांगों को ले शनिवार को बरका-सयाल प्रबंधन को 19 सूत्री मांग-पत्र सौंपा। इसमें भुरकुंडा व सयाल का सीटीओ की अनुमति देकर परियोजना को चालू करने, उरीमारी में 84 हेक्टेयर जमीन के लंबित मामले को निपटारा कर परियोजना का विस्तार करने, सयाल व उरीमारी के अस्पताल में डॉक्टर की पोस्टिंग करने, भुरकुंडा अस्तपाल में डिजीटल एक्सरे मशीन व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, बरका-सयाल प्रक्षेत्र में ईएनटी टी डॉक्टर कर पोस्टिंग करने, कायाकल्प कार्य के गुणवता जांच के लिए कमेटी बनाने, ट्रांसपोर्टिंग रोड व कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइन लगवाने, रिजनल स्टोर सौंदा में शौचालय व अप्रोच सड़क बनाने, जीएम आॅफिसर परिसर से कचरे के अंबार को हटाने, उरीमारी में नई मशीन देने, बिजली की नियमित व्यवस्था करने, त्रिपाल से ढककर ट्रांसपोर्टिंग करने, सयाल-उरीमारी दामोदर पुल को मरम्मत करने, सौंदा बस्ती टिपला में सामुदायिक भवन बनाने, बिरसा सव-स्टेशन की चाहरदिवारी करने आदि मांगे प्रमुख हैं। मौके पर संघ के महासचिव सतीश सिन्हा ने कहा है कि उपरोक्त मांगों पर अविलंब कार्रवाई नहीं हुई तो यूनियन कभी भी आंदोलन के लिए जा सकता है। जिसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी। मांग-पत्र सौंपने वालों में संघ के महासचिव सतीश सिन्हा, संघ के क्षेत्रीय सचिव संजय मिश्रा, इंद्रदेव राम, गुरूदयाल ठाकुर, शंकर सिंह, विकाश कांत सिन्हा, धर्मेंद्र मिश्रा, विनोद, प्रभाष दास, विनोद सिंह, अरविंद सहाय, शैलेंद्र सिंह, शंभुनाथ, रॉबीन मुखर्जी, संजय तुरी, विनोद सिन्हा, लालमोहन महली, शिवनंदन दास आदि शामिल थें।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.