- Sponsored -
रांची से कोडरमा जा रहे भाजपा नेता की कार को पीसीआर पुलिस ने एनएच-33 पर रोका,
एसपी -डीजीपी को भुक्तभोगी ने आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार
- Sponsored -
हजारीबाग : आम अवाम को सुरक्षा देने वाली पुलिस जब आम लोगों की जान पर खतरा बन जाये तो आम जनता के साथ मित्रवत संबंध बनाकर विधि व्यवस्था बनाने का दावा पर गंभीर सवाल खड़े हो जाते हैं। इचाक थाना की पेट्रोलिंग पुलिस ने भाजपा नेता के साथ न सिर्फ आपराधियों की तरह व्यवहार किया बल्कि उनसे जाति पूछकर मारपीट की। घटना 25 अगस्त की रात 11.15 बजे की है। घटना के बाबत एसपी हजारीबाग व डीजीपी रांची को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है। झुमरी तिलैया नगर के भाजपा उपाध्यक्ष अजीत कुमार के द्वारा एसपी व डीजीपी को दिये गये आवेदन के मुताबिक 25 अगस्त की रात वे रांची से झुमरी तिलैया क्वींड कार डीएल 3 सीसीक्यू 7088 से जा रहे थे। हजारीबाग टोल टैक्स नाका पार करने के बाद इचाक थाना की पीसीआर वेन 07 पर सवार पुलिसकर्मियों ने कार को रोकवाया और गाड़ी की कागजात मांग कर जांच करने लगे। कागजात सही पाये जाने पर अजीत व उनके पिता का नाम पुलिसकर्मियों ने पूछा। बाद में उनसे जाति पूछने लगे। गाली गलौज करते हुए उनके साथ पुलिसकर्मी मारपीट करने लगे। करीब दो घंटे तक उनके साथ खुंखार अपराधी की तरह व्यवहार किया गया। सभी पुलिसकर्मी शराब की नषे में धूत थे। आवेदन में इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की गयी है। इधर इचाक थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कार पर सवार व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देखकर तेज गति से भागने लगा था, नेषनल पार्क के पास कार को पुलिस ने रोका। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग, गाली गलौज व मारपीट किये जाने की बात से उन्होंने इनकार किया है। इस मामले को एसपी मनोज रतन चैथे ने बेहद गंभीरता से लिया है। मामले की जानकारी केंद्रीय षिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा जिला भाजपा अध्यक्ष नीतेष कुमार चंद्रवंषी व पार्टी के कई वरीय नेताओं को दी गयी है।
- Sponsored -
Comments are closed.