- Sponsored -
जयपुर :रिटायर्ड आईएएस मधुकर गुप्ता राजस्थान के मुख्य निर्वाचन आयुक्त बने हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने नियुक्ति आदेश जारी कर दिए है। गुप्ता की नियुक्ति 5 साल या 65 साल की आयु तक दी है। मधुकर गुप्ता पीएस मेहरा का स्थान लेंगे। राज्य निर्वाचन विभाग प्रदेश में पंचायत समितियों और नगर पालिकाओं के चुनाव संपन्न करवाता है। राज्य में ग्राम पंचायत एवं जिला परिषद के चुनाव करवाना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है। पीएस मेहरा ने कोरोना काल में भी पंचायत चुनाव करवाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। कोरोना गाइडलाइंस के पालना के तहत मेहरा ने तय तिथि के दो साल बाद पंचायत चुनाव कराए थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी डॉ. मधुकर गुप्ता राज्य एवं केंद्र में अहम पदों पर रहे हैं। नई दिल्ली के बीकानेर हाउस स्थित राजस्थान के आवासीय आयुक्त कार्यालय में प्रमुख आवासीय आयुक्त रहे हैं। डॉ.मधुकर गुप्ता ने इसके पूर्व में राजस्थान सरकार तथा भारत सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। डॉ. गुप्ता भारत सरकार के सार्वजनिक उद्यम एवं भारी उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव तथा अतिरिक्त सचिव के पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पूर्व गुप्ता ने इंदिरा गांधी नहर बोर्ड के चेयरमैन, जयपुर ,कोटा ,भरतपुर और बीकानेर के संभागीय आयुक्त तथा कई जिलों में कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देने के साथ-साथ राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.