Live 7 Bharat
जनता की आवाज

मैंने चीजों को आसान रखा जिससे मदद­ मिली : अर्शदीप सिंह

- Sponsored -

टारौबा: युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा है कि धीमी विकेट पर विविधताओं का इस्­तेमाल करना ख़ासकर धीमी गति की गेंद करने से उन्­हें वेस्­टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में सफलता मिली। पिछले महीने साउथैंप्­टन में इंग्­लैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 खेलने वाले अर्शदीप ने भारतीय टीम में वापसी की और चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए। अर्शदीप ने मैच के बाद पत्रकार वार्ता में कहा, “यह अच्­छा अनुभव रहा। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। टीम जीती तो यह खुशी दोगनी हो गई। आराम मिलने के बाद मैं लंबे समय बाद खेल रहा था। इस दौरान मैंने पारस (महांब्रे) सर के साथ काम किया था और अपनी चीजों को सुधारा।” अपने दूसरे टी20 में सफलता के पीछे अर्शदीप ने कहा, “मुझे लगता है कि चीजों को साधारण रखने और विकेट का अधिक इस्­तेमाल करने, धीमी गति की गेंद करने और अंत में यॉर्कर करने से मुझे फायदा मिला।मैं अपने रोल  को लेकर सजग हूं। टीम प्रबंधन और कप्­तान दोनों ने ही मुझे मेरे रोल के लिए बता दिया था।” अर्शदीप ने कहा, “इससे मुझे बहुत आत्­मविश्­वास मिला, मैं उसी के मुताबिक आगे रणनीति­ बनाने में सफल रहा। जिस तरह से भुवी भाई ने गेंदबाजी की, उन्­होंने एक छोर से दबाव बनाए रखा जिससे मुझे विकेट लेने में मदद मिली।” काइल मेयर्स का विकेट लेने पर बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, “वह (मेयर्स) शुरुआत से ही आक्रमण कर रहा था लेकिन मेरे जहन में यही चल रहा था कि मुझे उनके विकेट के लिए लिए जाना चाहिए और आख़­रिकार मुझे विकेट मिला।” 23 वर्षीय गेंदबाज ने दिनेश कार्तिक की पारी की भी सराहना की, जिसकी मदद से भारत छह विकेट पर 190 रन बना सका।उन्होंने कहा,”डीके भाई ने बहुत अच्­छा रोल निभाया और इससे गेंदबाजों को बचाने के लिए एक अच्­छा स्­कोर मिला। विकेट पर गेंद रूककर आ रही थी, एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हमने सही जगह पर गेंदबाजी की।” अर्शदीप ने जहां मेयर्स को बाउंसर पर आउट किया तो अकील हुसैन एक बेहद शानदार यॉर्कर पर बोल्­ड हुए।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: