- Sponsored -
शाहिर रजा खान
कुडू-लोहरदगा: कुडू थाना कांड संख्या 166/21 धारा 498ए/306 भादवी के अभियुक्त कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत सलगी पंचायत के कोलपारा गांव निवासी जगदीश मुंडा 24 वर्ष पिता रामचंद्र मुंडा को कुडू पुलिस ने गिरिफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गौर तलब है बीते वर्ष 30 दिसंबर की सुबह कोलपारा गांव में एक महिला और उसकी 2 वर्ष की मासूम बेटी का शव कुंवे में मिला था, जिसकी पहचान कोलपारा निवासी जगदीश मुंडा की पत्नी अंजलि कुमारी 21 वर्ष और बेटी कृति कुमारी 2 वर्ष के रूप में हुई थी। गुरुवार की सुबह लोगों ने दोनों मां बेटी का शव घर के बगल के रहने वाले बंधन मुंडा के कुंवे में तैरता देखा था। मृतका के पिता चंदवा थाना क्षेत्र के लाधूप सेन्हा निवासी बालको मुंडा ने अपने दामाद जगदीश मुंडा पर अपनी बेटी की हत्या की शंका ज़ाहिर की थी।
- Sponsored -
Comments are closed.