Live 7 Bharat
जनता की आवाज

कुख्यात चोर आलम शेख के घर से 90 पीस मोबाइल बरामद

विभिन ब्रांडों के पचास लाख रुपये मूल्य के मोबाइल किया गया जब्त

- Sponsored -

IMG 20220111 WA0083

- Sponsored -

साहिबगंज: पुलिस ने कुख्यात चोर आलम शेख के घर से 50 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल बरामद किए हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी की राधानगर थाना अंतर्गत ग्राम- प्यारपुर निवासी कुख्यात चोर आलम शेख भारी मात्रा में नया मोबाइल चोरी कर लाया है, जिसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है।  प्राप्त सूचना के सत्यापन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल एवं थाना प्रभारी राधानगर कुंदन कुमार विमल सशस्त्र बल के साथ ग्राम पियारपुर स्थित आलम शेख के घर छापामारी किया। छापामारी के दौरान आलम शेख अंधेरे का लाभ उठाते हुए नदी में कूदकर भागने में सफल रहा । आलम शेख के घर की तलाशी लेने पर उनके सयन कक्ष से सैमसंग कंपनी का 24 पीस मोबाइल, ओप्पो कंपनी का 22 पीस मोबाइल, रियलमी कंपनी का 08 पीस मोबाइल ,विवो कंपनी का 21 पीस मोबाइल ,रेडमी कंपनी का 03 मोबाइल एवं आइ फोन‌ का 12 पीस मोबाइल यानी कुल 90 पीस मोबाइल बरामद किया गया। बरामद मोबाइल का अनुमानित राशि करीब 50 लाख रुपए है। कुख्यात मोबाइल चोर आलम शेख की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी की जा रही है ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: