Live 7 Bharat
जनता की आवाज

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर ‘नीली जर्सी’ का सैलाब

सुबह से एंट्री गेट के बाहर जमा होने लगी क्रिकेट प्रेमियों की भीड़

- Sponsored -

 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप का महामुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा परन्तु सुबह से ही क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई. स्टेडियम के एंट्री गेट के सामने भारी भीड़ लगी हैं. दरअसल आज मैच देखने के लिए करीब एक लाख पच्चीस हजार लोग स्टेडियम में पहुंचेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री भी आएंगे. इनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई विदेशी हस्तियां भी मैच देखने पहुंचेंगी. इसकी वजह से विशेष सुरक्षा घेरा भी बनाया गया है. ऐसे में हर कोई वक्त से पहले स्टेडियम में अपनी जगह पर पहुंच जाना चाहता है ताकि शुरू से मैच और वहां होने वाले अन्य कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकें.

 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम ही नहीं पूरा शहर क्रिकेट के रंग में रंगा है

 

- Sponsored -

- Sponsored -

WhatsApp Image 2023 11 19 at 11.39.01 1

 

पूरा अहमदाबाद शहर क्रिकेट के रंग में रंगा है. शहर में ऐसा लग रहा है जैसे क्रिकेट प्रेमियों की बाढ़ आ गई है. टीम इंडिया वाली नीली जर्सी ही दिख रही है. बहुत से लोग पारंपरिक वेश-भूसा और भंगिमा के साथ भी स्टेडियम पहुंच रहे हैं. अपने-अपने स्टार प्लेयर्स और टीम को चीयर करने के लिए रंग-बिरंगी पेंटिंग्स का भी सहारा लिया है.

 

स्टेडियम में सिर्फ पर्स, टिकट और चाभी ले जाने की अनुमति

 

WhatsApp Image 2023 11 19 at 11.39.01 e1700375159196

 

वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम के भीतर दर्शक अपने साथ ज्यादा चीजें नहीं ले जा पाएंगे. दर्शकों को स्टेडियम में टिकट के अलावा अपना पर्स और चाबी ले जाने की ही इजाजत है. अपने साथ वो बैनर-पोस्टर और पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे. दर्शक झंडा तो ले जा सकेंगे परन्तु डंडा या डंडा लगा झंडा लेकर भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं है.

 

 

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: