आवास निर्माण की राशि किसी अन्य कार्य में खर्च नहीं करेंगे, अन्यथा आपके विरुद्ध कार्रवाई होगी: हरिकांत उपाध्याय
- Sponsored -
लाभुकों से अगर कोई व्यक्ति पैसे की मांग करता है, तो तत्काल सूचना देने की हिदायत
कयूम खान
लोहरदगाः नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल पदाधिकारी सह सामाजिक विकास विशेषज्ञ हरिकांत उपाध्याय की अध्यक्षता में बुधवार को नप कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के सूचीबद्ध लाभुकों के साथ विशेष बैठक की गई। इस दौरान लाभुकों को एग्रीमेंट पेपर में हस्ताक्षर व फोटोग्राफी भी हुई। मौके पर श्री उपाध्याय ने कहा कि अब आप लोगों का सबसे पहला कार्य निर्माण स्थल पर पीलर फाउंडेशन के लिए लेआउट कनीय अभियंता की उपस्थित में गड्ढे खोदवाना तथा सूचना देकर जीओ टैगिंग करना है, उन गड्ढों के साथ खुद का फोटो फाइलिंग करना है। इतना कार्य पूर्ण होते ही उन्हें नियमानुसार समय-समय पर निर्धारित किश्त का भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आवास निर्माण हेतु स्वीकृत नक्शे के मुताबिक आवास निर्माण में अनुमानित राशि 3.62 लाख है। जिसमें सरकार द्वारा अंशदान 2.25 लाख और लाभुक का अंशदान 1.37 लाख है। सभी लाभुकों के खाते में प्रथम किश्त की राशि 45 हजार रुपये भेजी जाएगी। प्रथम किश्त से पिलींथ तक निर्धारित निर्माण कराने के बाद पुन: जीओ टैग व लाभुक के साथ फोटो जामा करने के उपरांत सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत दूसरी किश्त में 67500 रुपये भेजे जायेंगे।
जिससे आपको लिलटन तक के कार्य पूरा करना पड़ेगा। उसके भी फोटो टैगिंग करानी होगी। तीसरी किस्त में 90000 रूपए भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि आपको अब ढलाई और फिनिशिंग वर्क, खिड़की दरवाजे लगाकर बोर्ड भी लगवानी होगी। शौचालय और बाथरूम आदि भी निर्माण करने के बाद अधिकारी जांच में जाएंगे और संतुष्ट होने के उपरांत आपको फाइनल किस्त 22500 रूपए की राशि भेजी जाएगी। प्रत्येक चरण में निर्माणाधीन आवास का जियो टैगिंग के उपरांत ही किस्त की राशि खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण की राशि आप किसी अन्य कार्य में खर्च नहीं करेंगे।
ऐसा करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। श्री उपाध्याय ने हिदायत करते हुए कहा कि उनसे अगर कोई व्यक्ति पैसे की मांग करता है, तो तत्काल उन्हें अथवा शीर्ष अधिकारी को सूचना दें। उनपर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि गरीब अपना मकान बनाकर उसमें निवास करें। इसमें किसी प्रकार की बाधा पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लाभुकों को एक बुकलेट भी दी। बुकलेट में आवास निर्माण के लिए सभी आवश्यक जानकारी दी गई है।
मकान का नक्शा, विस्तार पूर्वक प्राक्कलन के अलावा कितना कार्य होने पर कितनी राशि प्राप्त होगी, यह भी बताया गया है। उन्होंने लाभुकों को निर्देश दिया कि वे युद्धस्तर पर अपना-अपना आवास निर्माण कराएं। उन्होंने संबंधित नगर प्रबंधक, एमआईएस स्पेशलिस्ट, कनीय अभियंता, अमीन, आवास मित्रों को कहा कि वार्डो में आवास निर्माण कार्य में गति लाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर आप सभी संबंधित लाभुकों को सहयोग भी करें। बैठक में नगर प्रबंधक अनिल उरांव, एमआईएस स्पेशलिस्ट सुनिता कुजूर, कनीय अभियंता अभिषेक कुमार, अमीन धर्मेंद्र सिंह, आवास मित्रों में शहजेब शबा, सुभाष पटनायक, रमीज रजा आदि मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.