- Sponsored -
हजारों आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के लोग हुए बाल बच्चे के साथ शामिल
राम प्रसाद सिन्हा
पाकुड़ ।हिल असेम्बली पहाड़िया महासभा ने आज लिटीपाड़ा के मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में दामिन ई कोह (सांवरिया कन्ट्री ) का 199 वा स्थापना दिवस मनाया।महासभा द्वारा आयोजित दामीन ई कोह के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हजारों आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के लोगो ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का उदघाटन अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति के महासचिव शिवचरण मालतो, जिला परिषद सदस्य बेसागी पहाड़िन प्रियंका मालतो एवं पहाड़िया समाज के गुरु बैजनाथ पहाडिया ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मौके पर पहाड़िया समाज की संस्कृति,विरासत के साथ अपनी परम्पराओं को बचाते हुए एकजुट होकर अधिकार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में दामिन ई कोह क्षेत्र के दो लोकसभा एवं छह विधानसभा शीट पहाड़िया के लिए आरक्षित करने,झारखण्ड आदिम जनजाति आयोग का गठन करने,सरकारी नॉकरी में 25 फीसदी आरक्षण पहाड़िया को देने,राजमहल की पहाड़ी का दोहन बंद करने,आदिम जनजाति पेंशन योजना की राशि पांच हजार करने,पीवीटीजी परिवारों को चावल के साथ मुफ्त दाल मुहैया कराने की मांग सरकार से की गयी।दामिन ई कोह के स्थापना दिवस कार्यक्रम में संथाल परगना प्रमंडल के पाकुड़ के अलावे साहिबगंज,दुमका गोड्डा के आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने मोतीलाल देहरी, राजू पुजहर,डेविड मालतो, पौलुस मालतो,माड़ी पहाड़िन, सहित दर्जनों ने सक्रिय भूमिका निभायी
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.