हाई कोर्ट के जज दीपक रोशन ने संप्रेषण गृह का किया निरीक्षण, प्रधान जिला जज सहित डीसी – एसपी रहे मौजूद
- Sponsored -
चाईबासा : झारखंड उच्च न्यायालय रांची के न्यायाधीश दीपक रौशन के द्वारा संप्रेक्षण गृह-चाईबासा का निरीक्षण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोरंजन कवि, उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा की उपस्थिति में किया गया। उक्त अवसर पर प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय परिषद चाईबासा तौसीफ मिराज, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुधीर कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीषा कुजूर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी एवं संप्रेक्षण गृह के सभी कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे । संप्रेक्षण गृह निरीक्षण के क्रम में वहां पहुंचने पर सर्वप्रथम जिला उपायुक्त के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर न्यायमूर्ति का स्वागत किया गया तदुपरांत गृह के बच्चों के द्वारा देशभक्ति आधारित स्थानीय भाषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। न्यायमूर्ति के द्वारा बच्चों के चित्रकला ज्ञान की सराहना करते हुए उन्हें ड्राइंग शीट एवं पेंटिंग कलर बॉक्स तथा सभी को प्रोत्साहित करते हुए भेंट स्वरूप मिठाई दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन की तरफ से न्यायमूर्ति श्री दीपक रौशन को संप्रेक्षण गृह के बच्चों द्वारा बनाया गया पेंटिंग भेंट स्वरूप प्रदान करते हुए गृह परिसर में उपस्थित जनों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण संदेश के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। अवलोकन के दौरान न्यायमूर्ति के द्वारा निर्देश दिया गया कि 16 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को रोजगारपरक या व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि बच्चे बाहर जाकर खुद को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सक्षम बना सकें।
- Sponsored -
2 Attachments
- Sponsored -
Comments are closed.