Live 7 Bharat
जनता की आवाज

इधर चुनावी सरगर्मी ,उधर राममय होता अयोध्या !

श्रद्धालुओं को अयोध्या में मिलेगी टेंट सिटी

- Sponsored -

चुनाव डेस्क

पांच राज्यों के चुनाव में से तीन राज्यों मजोरम ,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान हो चुके हैं जबकि राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव होने हैं। कांग्रेस और बीजेपी के बीच घमासान मचा हुआ है। दोनों दलों के अपने दावे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस चुनाव को बीजेपी के पक्ष में मोड़ने की हर कोशिश कर रहे हैं जबकि कांग्रेस के भी नेता किसी भी सूरत में यह चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अयोध्या में भी हलचल है। अयोध्या राममय होता जा रहा है। एक तरफ भव्य मंदिर की तैयारी के साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा  की तैयारी चल रही है तो दूसरी तरफ अयोध्या में भक्तों जमघट हो इसके लिए अयोध्या के कई इलाकों में बड़े स्तर पर टेंट सिटी के निर्माण चल रहे हैं। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राणप्रतिष्ठा होनी है।

चुनावी सरगर्मी के बीच अयोध्या की खबरें बार -बार प्रसारित की जा रही है क्योंकि जनता का ध्यान प्रभु राम और अयोध्या की तरफ जाए। अयोध्या से जो खबरे आ रही है उससे साफ़ लग रहा है कि बीजेपी ,संघ और विहिप बड़े स्तर पर अयोध्या की भव्यता और प्रभु राम के मंदिर की कहानी को जनता के मन में बैठा रहे हैं। मकसद एक ही है आगामी लोकसभा चुनाव में जनता को बीजेपी से जोड़ा जाए और उसका कुछ लाभ इस विधान सभा चुनाव में भी उठाया जाए।

- Sponsored -

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि स्थल पर बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिये श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से विभिन्न स्थानों पर टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें ठहरने और भोजन की उत्तम व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी।

- Sponsored -

विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया माझा गुप्तार घाट में 20 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित की जाएगी। इसमें लगभग 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम में ब्रह्मकुंड के पास भी एक टेंट सिटी स्थापित की जा रही है। इसमें 35 टेंट लगेंगे, जिसमें लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने बताया कि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बाग बिजेसी में 25 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित की जा रही है, जिसमें लगभग 25 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था हो सकेगी। इसके अलावा कारसेवकपुरम व मणिराम दास की छावनी में भी श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी स्थापित की जाएगी।

सत्येंद्र सिंह ने बताया की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के समय कड़ाके की ठंड रहेगी। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए टेंट सिटी स्थापित की जा रही है। शीतकाल में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को देखते हुए टेंट सिटी का निर्माण इस प्रकार किया जाएगा कि श्रद्धालुओं को ठंड से राहत मिल सके। इसके लिए गद्दे-कंबल का भी प्रबंध हो रहा है। यहां ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय व स्नानगृह के अतिरिक्त भोजन के लिए भंडार गृह व मेडिकल शिविर का भी प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एडीए की ओर से जो टेंट सिटी स्थापित की जा रही है वह ठेकेदारों द्वारा निर्मित की जाएगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: