- Sponsored -
मानसून की विदाई वोला के मौके पर हरियाणा के कई जगहों पर साधारण बारिश से ज्यादा हुई। वहीं इस साल पंजाब के साथ-साथ कई स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिली है।
मौसम केन्द्र के अनुसार हरियाणा में अगले तीन दिन कहीं कहीं भारी बारिश और गरज-चमक के आसार हैं। हरियाणा में अगले चौबीस घंटे में लगभग सभी स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है। हरियाणा के दक्षिणी तथा पूर्वी हिस्से में भारी बारिश की संभावना है। पंजाब में हल्की बारिश के आसार हैं।
- Sponsored -
हरियाणा में पिछले चौबीस घंटों में मेवात इलाके में 108 मिमी, नूंह 107 मिमी, गुडगांव जलथल हो गया तथा वहां 107 मिमी, नारनौल 20 मिमी, झज्जर 57 मिमी, कुरुक्षेत्र 19 मिमी, सोनीपत 17 मिमी, हिसार 36 मिमी, करनाल 75 मिमी,अंबाला 37 मिमी सहित अनेक स्थानों पर जोरदार बारिश हुई।
आपको बता दें कि चंडीगढ़ में लगातार बूंदाबांदी होती रही लेकिन एस साल पंजाब में काफि हल्की बारिश हुई। वहीं पटियाला में 17 मिमी, अमृतसर 2 मिमी बारिश हुई।
- Sponsored -
Comments are closed.