- Sponsored -
सासाराम : जिले के डेहरी मे बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने मुखिया बादशाह पांडेय को डालमियानगर के न्यू सिधौली में गोली मार दी। इलाज के लिए घायल मुखिया को जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल लाया गया। बादशाह पांडेय नासरीगंज प्रखंड के पवनी पंचायत के मुखिया हैं । वे डालमियानगर न्यू सिधौली में सपरिवार रहते थे। घटना के बाद बाइक सवार हथियारबंद अपराधी फरार हो गए। पुलिस जांच में जुट गई है।
- Sponsored -
Comments are closed.