Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

हजारीबाग : एसीबी ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

- Sponsored -

हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा प्रखंड के चुगल ग्राम पंचायत सचिव उदय नारायण बर्मन को एसीबी की टीम ने 5000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। उदय नारायण पीएम आवास के लाभुक अजय कुमार चौधरी से रिश्वत ले रहा था। इसी दौरान उसकी गिरफ्तारी की गई। पंचायत सचिव विष्णुगढ़ के कसेरा मोहल्ला निवासी है। एसीबी की टीम उसे गिरफ्तार कर हजारीबाग ले आई है। बरकट्ठा में वे 2005 से पंचायत सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं।इसके पूर्व हजारीबाग में एसीबी की टीम ने शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के जिला डाटा प्रबंधक दिवाकर अंबष्ठ को मेडिकल क्लिनिक संचालक से चार हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। जिला डाटा प्रबंधक बरही प्रखंड के गोरिया करमा स्थित जेपी क्लिनिक के संचालक जागेश्वर प्रसाद से क्लिनिक के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराने के एवज में यह रकम वसूल रहा था। आयुर्वेद चिकित्सक जागेश्वर प्रसाद की शिकायत के बाद एसीबी की ट्रैप टीम ने सिविल सर्जन कार्यालय से डीडीएम को गिरफ्तार कर लिया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.