- Sponsored -
लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस जिले में दो दिन पहले एक सड़क हादसे में छह कांवड़यिों की मौत के बाद रविवार को जिले के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है।
शासन की ओर से आज जारी स्थानांतरण आदेश के मुताबिक हाथरस के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य को पीएसी की मिर्जापुर स्थित 39वीं वाहिनी के सेनानायक के रूप में तैनात किया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) राजा श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी देवेश कुमार पाण्डेय को वैद्य के स्थान पर हाथरस का पुलिस अधीक्षक तैनात किया है।
पाण्डेय अभी पीएसी की मिर्जापुर स्थित 39वीं वाहिनी के सेनानायक के पद पर तैनात थे। शुक्रवार की देर रात हाथरस में एक डंपर से कुचलने के कारण छह कांवड़यिों की मौत हो गयी थी।
- Sponsored -
Comments are closed.