Live 7 Bharat
जनता की आवाज

श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व

- Sponsored -

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व देशभर के साथ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी श्रद्धा भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर एक दूसरे को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी गयी।

यहां गुरुद्वारा अरेरा कॉलोनी में गुरुद्वारे को लाइटिंग कर सजाया गया। अरेरा कॉलोनी में भव्य कीर्तन दरबार सजाया गया जिसमें हजूरी रागी जत्था भाई जय सिंह जी श्री दरबार साहिब अमृतसर पंजाब एवं कथावाचक भाई हरपाल सिंह लुधियाना पंजाब कीर्तन प्रवचन के द्वारा संगत को निहाल कर दिया 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहब के चरणो माथा टेका अपने श्रद्धा के फूल भेज दिए इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर बांटा गया है।

गुरुद्वारा अरेरा कॉलोनी में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन भी किया। बड़ी संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टरों के दल मरीजों का निशुल्क चेकअप किया। इस अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप (ब्लड बैंक) हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल द्वारा लगाया, जिसमें 70 लोगों ने रक्तदान किया, जिसे जरूरतमंद मरीजों को दिया जाएगा। इस अवसर पर 300 से अधिक मरीजों में आंखों का चेकअप करवाया। एलोपैथिक, होम्योपैथिक, दवाई भी मरीजों निशुल्क दी गई। डेंटल चेकअप हुआ, 4 लोगों ने अपना अंगदान और दे दान के फॉर्म भरे और 20 लोग फार्म लेकर गए।

- Sponsored -

गुरुद्वारा पिपलानी बीएचईएल में हजूरी रागी जत्था ( गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली) से भाई गुरफतेह सिंह एवं कथा वाचक भाई हरजीत सिंह हरमन (शाहबाद मारकंडा) एवं रागी जत्था भाई गुरजिंदर सिंह कीर्तन प्रवचन के द्वारा संगत को गुरु चरणों से जोड़कर निहाल कर दिया। गुरुद्वारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के चरणो में माथा टेका श्री गुरु नानक देव जी को याद कर अपनी श्रद्धा के फूल श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के चरणो में भेंट किए।

- Sponsored -

गुरुद्वारा गुरु नानक पुरा रायसेन रोड में रात के विशेष दीवान में भव्य कीर्तन दरबार सजाया, जिसमें में रागी जत्था भाई जरनैल सिंह एवं रागी जत्था भाई हरमिंदर सिंह द्वारा भव्य कीर्तन दरबार में गुरु नानक के कीर्तन प्रवचन में सबका मन मोह लिया।

गुरुद्वारे में समाप्ति के उपरांत भव्य आसमानी रंग बिरंगी आतिशबाजी भी चलाई गई। बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे लगे। गुरुद्वारा माता साहिब कौर जी पुल बोगदा गल्ला मंडी भोपाल में रात के दीवान में भी भव्य कीर्तन दरबार सजाया गया। महिला कीर्तनी जत्था ने कहां नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने सरबत का भला। प्रातः गुरुद्वारा पंजाबी बाग, गुरुद्वारा साकेत नगर (एम्स ), गुरुद्वारा कर्मवीर नगर, गुरुद्वारा आनंद नगर में सर्व धर्म सद्भावना मंच के पदाधिकारियों ने गुरुद्वारे में माथा टेका और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आनंद नगर नहीं समाजसेवी गुरुचरण सिंह अरोरा फादर आनंद मंगल एवं हाजी इमरान अरुण हारून कोसरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नागरिकों को नागरिकों का और प्रभात फेरी में और गुरुद्वारे में सेवा करने वालों का भी सम्मान किया गया।

गुरुद्वारा अरेरा कॉलोनी प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष इंद्रजीत कौर संधू, सेक्रेटरी कोमल कौर सलूजा, कुलदीप सिंह गुलाटी, गुरुचरण सिंह अरोरा एवं हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: