- Sponsored -
वाशिंगटन:अमेरिका में वर्जीनिया प्रांत के ब्रिजवाटर कॉलेज परिसर में एक बंदूकधारी ने गोली मारकर दो पुलिस अधिकारियों हत्या कर दी है। कॉलेज के अधिकारी ने एक बयान में यह जानकारी दी है।कॉलेज के अधिकारी ने मंगलवार को कैंपस समुदाय को भेजे बयान में कहा, ‘आज हमारे कैंपस समुदाय ने दुखद त्रासदी का अनुभव किया। उन्होंने कहा, ब्रिजवाटर कॉलेज परिवार के दो सदस्यों की बेवजह हिंसा की गई। इस दुख,शोक,भय का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता। इसको लेकर हम सभी में गुस्सा है।’ गोलीबारी में मारे गए परिसर के पुलिस अधिकारियों की पहचान जॉन पेंटर और जे.जे. जेफरसन के रूप में हुई है।बयान से पहले वर्जीनिया पुलिस ने कहा गोलीबारी में शामिल संदिग्ध को पुलिस हिरासत में ले लिया है।
- Sponsored -
Comments are closed.