Live 7 Bharat
जनता की आवाज

अनाज की चोरी: गरीबों का अनाज गटक रहे FCI के कर्मी! गोदाम से 2000 बोरी चावल-गेंहू गायब, आरोपी फरार

- Sponsored -

Screenshot 20220807 162240 WhatsApp

- Sponsored -

RAHUL KUMAR
Ranchi: केंद्र और राज्य सरकार गरीब परिवारो के लिए मुफ्त और सस्ता अनाज उपलब्ध करने में लगी हुई है. तो दूसरी तरफ सूबे के अधिकारी, ठेकेदार और बिचौलिया गरीबों के निवाले को गटकने में देर नहीं कर रहे है. हाल के दिनों में सरायकेला-खरसावा में अनाज घोटाले के मामले को लेकर Live7tv.com ने प्रमुखता से खबर चलाई थी. जिसके बाद इस मामले में कई अधिकारियों को निलंबित किया गया. और कई लोगो पर जांच चल रही है. इसके साथ ही झारखंड हाईकोर्ट में अनाज घोटाले को लेकर क्रिमिनल रिट याचिका दायर की गई है. जिसपर सुनवाई जारी है. इस बार अनाज चोरी का मामला झारखंड की राजधानी रांची से निकल कर सामने आया है. चुटिया में स्थित एफसीआई के गोदाम से चावल-गेहूं की 2000 बोरीयां गायब हो गई है. इस चोरी का आरोप डीपो मैनेजर सहित एफसीआई के कर्मीयों पर लगा है. इन कर्मियों पर एफसीआई के डिवीजन मैनेजर नीरज कुमार ने बीते गुरुवार को चुटिया थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक यह घटना 30 जून से 1 जुलाई के बीच की बताई जा रही है. 11 जुलाई को जब गोदाम में अनाज चोरी की आशंका हुई तो इसकी जांच की गई. जांच में पाया गया कि गोदाम से 2000 चावल-गेहूं की बोरिया गायब है. हालांकि जिन कर्मियों पर अनाज चोरी का आरोप लगा है. वह फरार बताये जा रहे है.
अनाज चोरी में लोकल ट्रांसपोर्ट और गोदाम मैनेजर की संलिप्ता
वही मजदूर खाद आपूर्ति संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह इंटल के प्रवक्ता संतोष कुमार सोनी ने कहा कि अनाज की चोरी राज्य में अब आम बात होती जा रही है. कभी एफसीआई के अनाज को पुलिस पकड़ती है तो कभी गोदाम से ही हजारों बोरी अनाज गायब हो जा रहे है. और इसकी जब तक भनक लगती है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. रांची के चुटिया में स्थित एफसीआई का गोदाम सिर्फ गोरख धंधे के लिए संचालित किया जाता है. इस गोदाम में हर बार अनाज की चोरी होती है. इस बार बोरियों की संख्या अधिक है इसलिए संज्ञान में आया है. सबसे पहले केंद्र और राज्य सरकार से मांग करूंगा कि शहर के बीचों-बीच स्थित इस गोदाम को बंद करे. साथ ही बीते दिनों सरायकेला-खरसावा में हुए अनाज घोटाले के तार इस चावल-गेंहू की चोरी जुड़े दिखाई दे रहे है. प्रशासन को इस एंगल पर भी जांच करनी चाहिए.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: