Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

कृतज्ञ राष्ट्र ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी को दी श्रद्धांजलि

- Sponsored -

नयी दिल्ली : देश शनिवार को अपने दो महान सपूतों महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है। गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में विश्व अंिहसा दिवस मनाया जाता है।राजधानी में गांधी जी की समाधि राजघाट और शास्त्री जी की समाधि विजय घाट पर मुख्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया है। इन महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए देशभर में जगह-जगह सभा और संगोष्ठियों का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन में पंचायत समितियों और जल समितियों के प्रतिनिधियों को आनलाइन संबोधित करेंगे।गांधी जी की आज 152वीं जयंती है। उनका जन्म दो अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। वह सत्य एवं अंिहसा के पुजारी थे। उनका मूल नाम मोहनदास करमचंद गांधी था।शास्त्री जी का जन्म दो अक्टूबर 1904 को मुगलसराय में हुआ था । वह नौ जून 1964 से 11 जनवरी 1966 को अपने निधन तक लगभग अठारह महीने प्रधानमंत्री रहे। इस प्रमुख पद पर उनका कार्यकाल अद्वितीय रहा। उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा दिया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.