- Sponsored -
सोलन: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कहा है यदि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आती है तो उससे बचाव के लिए सभी स्तरों पर आवश्यक उपकरण एवं दवाओं का भण्डारण किया जाए। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजीव सैजल ने कल यहां कहा कि बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं।
- Sponsored -
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं समाज के कमजोर वर्गों को राहत पहुंचाने में कारगर सिद्ध हो रही है।
श्री सैजल ने कहा कि अभी कोविड महामारी का संकट टला नहीं है और हमें इस दिशा में सचेत रहते हुए अपना, अपने परिवार तथा समाज का बचाव करना है।
नियम पालन तथा टीकाकरण के माध्यम से कोरोना संकट से बचा जा सकता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर सही प्रकार से मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाकर रखें और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से साफ करते रहें।
- Sponsored -
Comments are closed.