Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

कड़ी शर्तों के साथ केजारीवाल सरकार ने दी मंजूरी,दिल्ली में खुलेंगे धार्मिक स्थल

- Sponsored -

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कई दिनों से लोगों के द्वारा धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग को मान ली है। अब दिल्ली में धार्मिक स्थलों को खोलने की मंजूरी दे दी गई है हालांकि इसके लिए कड़ी शर्ते रखी गई है। जब तक इन शर्तों को पूरा नहीं किया जाएगा तक तक किसी भी धार्मिक स्थल को खोलने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। सरकार कोरोना की दूसरी लहर से सीख लेते हुए इस बार काफी सतर्कता बरत रही है। इसलिए काफी कड़ी शर्तों के साथ ही धार्मिक स्थलों को खोलने की मंजूरी दी गई है।हेल्थ मिनिस्ट्री के द्वारा जारी एसओपी के अनुसार प्रवेश द्वार पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था होना अनिवार्य की गई है। धार्मिक स्थलों पर भीड़ ना हो इसके लिए शारीरिक दूरी का खास ख्याल रखना होगा। आगन्तुकों के लिए सैनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा। किसी में भी कोविड के लक्षण मिलने पर तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराना होगा।बता दें कि कोरोना के कम होते मामलों की बीच सरकार से मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग को लेकर कई लोग पहुंचने लगे थे। जिस पर सरकार ने जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। वहीं दिल्ली के ताजा मामलों की बात की जाए तो राजधानी में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले संक्रमण दर में आंशिक बढ़ोतरी हुई है। कुछ दिन पहले संक्रमण दर घटकर 0.03 फीसद हो गई थी, जो अब दो दिनों से 0.06 फीसद है। इससे बृहस्पतिवार को कोरोना के 47 नए मामले आए। वहीं 39 मरीज ठीक हुए। राहत की बात यह है कि लगातार दूसरे दिन भी कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। इस माह कोरोना से पांच मरीजों की मौत हुई, जो पिछले साल मार्च में कोरोना का संक्रमण शुरू होने के बाद 18 माह में सबसे कम है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.