- Sponsored -
नयी दिल्ली:कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश का आलू किसान परेशान है और उसे कड़ी मेहनत से पैदा किया गया अपना आलू कौड़ी के भाव बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है।श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘अन्य किसानों की तरह उत्तर प्रदेश के आलू किसान भी परेशान हैं। मेहनत से उगाया गया आलू उन्हें कौड़यिों के भाव बेचना पड़ रहा है।’ उन्होंने सरकार पर किसानों को लेकर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘भाजपा सरकार मंचों पर और विज्ञापनों में किसानों की आय दुगुनी’ करने जैसी झूठी बातें करती है, लेकिन आय दुगनी तो दूर, किसान फसल की लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं।’ उन्होंने इसके साथ ही एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है, आलू की लगातार गिरती कीमतों ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के किसानों को किया परेशान।’
- Sponsored -
Comments are closed.