- Sponsored -
डुमरी: भारतीय जनता पार्टी डुमरी मंडल द्वारा झारखंड सरकार की नाकामी को लेकर मानव श्रृंखला बनाया गया और प्रखंड कार्यालय पहुँचकर बीडियो के गैर मौजूदगी में प्रतिनिधि को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा है कि राज्य की चरमराई विधि व्यवस्था, ठप विकास कार्य, सरकार की वादाखिलाफी, खनिज संपदा की मची लूट, आदिवासी दलित समाज पर बढ़ते अत्याचार, जमीन की लूट, प्रखंड से लेकर सचिवालय तक फैले भ्रष्टाचार, बढ़ती बेरोजगारी, भयभीत बहन बेटियों के संबंध में आवेदन सौंपा है। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री मिसिर कुजुर ने कहा राज्य की विधि व्यवस्था चरमरा गई है आम और खास कोई भी सुरक्षित नहीं है। व्यवसाई पत्रकार चिकित्सक अधिवक्ता न्यायाधीश की हत्या हो रही है। परिजन बहन बेटियों को घर से बाहर भेजने में डरने लगे है, सत्ता के संरक्षण में राज्य की खनिज संपदा की लूट मची है युवा बेरोजगारी की गर्त में जा रहे है सरकार की वादाखिलाफी से हताश और निराश है यह सरकार नौकरी देने में नहीं बल्कि छिनने में विश्वास रखती है। सरकार की नियोजन नीति के खिलाफ बेरोजगार आंदोलन करने को मजबूर हैं सरकार की पुलिस बेगुनाहों पर जुल्म कर रही है साथ ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर लाठी डंडे बरसाए जा रहे है। इन सभी गलत नीतियों पर यदि जल्द पहल नहीं हुआ तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने के लिए भाजपा तैयार है साथ ही ब्लॉक में किसी भी पदाधिकारी को नहीं पाने पर खूब विफरे और फोन पर डीसी गुमला से बात करके वैसे पदाधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कहा, इस मौके पर मुख्य रूप से मुनेश्वर साहू, मंडल अध्यक्ष विजय प्रसाद केशरी, अनिरुद्ध चौधरी, जिला मंत्री भाजयुमो नितेश गुप्ता (प्रिंस), अन्नपूर्णा देवी, दीपक कुमार, पवन केशरी, अनिल ताम्रकार, सब्जी लाल साहू, विवेक जयसवाल, राहुल केशरी, शत्रुघ्न सिंह, ज्वाहर कवर, विकाश कवर एवं सभी मंच मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- Sponsored -
Comments are closed.